This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
A particle of charge q of mass m is projected inside a uniform magnetic field B, at an angle θ with the magnetic field with speed v. Different value of θ is given in Column-I and its effect is given in Column-II. Match the entries of Column-I with the entries of Column-II.
q आवेश व m द्रव्यमान के एक कण को एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र B के अन्दर चुम्बकीय क्षेत्र से θ कोण पर चाल v से प्रक्षेपित किया जाता है। कॉलम-I में θ के भिन्न-भिन्न मान दिए गए हैं तथा कॉलम-II में इसके प्रभाव दिए गए हैं। कॉलम-I की प्रविष्टियों का मिलान कॉलम-II की प्रविष्टियों के साथ कीजिए।
Column (कॉलम)-I | Column (कॉलम)-II | ||
(A) | θ = 0° | (P) | Force acting on the particle is zero कण पर कार्यरत बल शून्य है |
(B) | θ = 90° | (Q) | Force acting on the particle is qvB कण पर कार्यरत बल qvB है |
(C) | θ = 180° | (R) | Path of the particle will be straight line कण का पथ सरल रेखीय होगा |
(D) | θ = 60° | (S) | Path of the particle will be helix कण का पथ कुण्डलीनुमा होगा |